मेरा नन्हा सा दिल तुमको चाहे सौ-सौ बार ।
तूँ मिले, मिले ना मुझको कुर्बां तुझ पे सभी बहार ।।
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
जब से नयना चार हुए हैं, दिल मेरा हो गया घायल,
घायिल मनवां बन-बन ढूंढे तुझको बारम्बार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
तेरी साँवरी सूरत बस गयी मन में प्यारी मूरत,
मन-वैरागी रीझा, जबसे देखा पहली बार-
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
चाँद सा मुखड़ा प्यारा- प्यारा, नील झील सी आँखें,
रस लोभी मन भंवरा मेरा तेरी करे पुकार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
तूँ जबसे मन भाई सजनी! स्वर्ग हो गया जीवन,
बिना प्यार के जीवन सूना, सूना सब संसार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
तूँ मिले, मिले ना मुझको कुर्बां तुझ पे सभी बहार ।।
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
जब से नयना चार हुए हैं, दिल मेरा हो गया घायल,
घायिल मनवां बन-बन ढूंढे तुझको बारम्बार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
तेरी साँवरी सूरत बस गयी मन में प्यारी मूरत,
मन-वैरागी रीझा, जबसे देखा पहली बार-
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
चाँद सा मुखड़ा प्यारा- प्यारा, नील झील सी आँखें,
रस लोभी मन भंवरा मेरा तेरी करे पुकार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।
तूँ जबसे मन भाई सजनी! स्वर्ग हो गया जीवन,
बिना प्यार के जीवन सूना, सूना सब संसार -
मेरा नन्हा सा दिल .... ।।